पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की हरी एंड कंपनी के ट्रक से सामान चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पांच किशोरों ने ट्रक से सामान चोरी किया था। चोरी में संलिप्त पांचों किशोरों को पुलिस ने सरंक्षण में ले लिया है। उनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है।हरी एंड कंपनी के मनोज शर्मा ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उनके चालक ने भदेलवाडा में ट्रक खड़ा किया था। अज्ञात लोगों ने गाड़ी का तिरपाल काटकर चाकलेट, बिस्किट, टॉफी रजनीगंधा, मैगी की पेटियां शामिल थी। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की। चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे। लगभग 25 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस जब चोरों तक पहुंची तो इसमें संलिप्त पांच किशोर निकले। पुलिस ने सभी को उनके अभिभावकों के सामने संरक्षण में लिया। चोरी किया हुआ सामान बरामद कर हरी एंड कंपनी को सौंप दिया है। पुलिस टीम में एसआई बसंत पंत, हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह, कांस्टेबल पंकज पंगरिया मौजूद रहे।