देहरादून। देहरादून के विकासनगर के पास डूंग नामक क्षेत्र में अल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह लोगों कीमौके पर ही मौत हो गई। एक मात्र घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक एक मंदिर के दर्शन को जा रहे थे। एसडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को निकाला। मृतक हिमाचल प्रदेश के थे।

पुलिस के मुताबिक आज 28 फरवरी को स्थानीय व्यक्ति द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि डूंग के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।मौके पर आल्टो कार यूके 07 डीयू -4719 त्यूणी से अटाल की ओर जाते समय लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमें 07 लोग सवार थे जिनमें से 06 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि 01 व्यक्ति घायलावस्था में था। उक्त वाहन में सवार व्यक्ति चालदां महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई व सभी शवों को स्थानीय पुलिस व लोगों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्व में ही एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था। घायल जीत बहादुर उम्र 35 वर्ष पुत्र सुख बहादुरनिवासी :-पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश का था।मृतको में संजू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, सूरज उम्र 35 वर्ष, शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष, सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष, दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष, यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष, शामिल हैं। सभी ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी थे।