पिथौरागढ। के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच पोस्टर, चार्ट, भाषण, विज्ञान कविता , मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।पोस्टर चार्ट प्रतियोगिता में विनीत रावल प्रथम, ईशा रावल द्वितीय, साक्षी तिवारी तृतीय , और अंशिका धौनी चतुर्थ स्थान पर रही।

भाषण प्रतियोगिता में ईशा रावल, हिमानी बोरा, जिया धौनी, ने स्थान प्राप्त किया।श्वेता, खुशी, आर्यन, अंशिका, दीपिका, हर्षित, सुमित, पियूष, नितिन, अर्पित, सहित विधालय के 25 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।विधालय में आयोजित कार्यक्रम का संचालन और बच्चों का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया।इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार, बी सी पाठक, ने बच्चों को विज्ञान के विषय में विस्तार से बताया और रमन प्रभाव के विषय में बताया।

प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी ने बच्चों को शुभाजननाएं दी और दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व बताया।रसातन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बच्चों की वर्ष भर अयोजित विज्ञान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। और बच्चों की उपलब्धियों को उपस्थित समुदाय को बताया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी, बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, लक्ष्मी भट्ट, लक्ष्मी दत्त भट्ट, विपिन पंत, आशा महर, कविता जोशी सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।