पिथौरागढ़। रविवार को जिले की ऊंची चोटियों पर हिमपात जबकि निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। पिथौरागढ़ के रावलगांव, जाख पुरान सहित कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। ओले गिरने से फसल और साक सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। रावलगांव निवासी प्रगतिशील किसान शिव सिंह सुगड़ा ने बताया कि ओलावृष्टि से सब्जियों को काफी क्षति पहुंची है। इसके अलावा लगातार दो दिन से बारिश होने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है। रविवार को कड़ाके की ठंड के कारण अधिकांश लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इसके चलते बाजारों में भी सुनसानी रही।

लगातार हो रहे हिमपात से धारचूला के ब्यास और दारमा घाटियों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इन इलाकों में तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। मुनस्यारी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।