पिथौरागढ़। पुलिस ने 20 हजार रूपये के ईनामी को साईबर सैल की मदद से बेंगलूरू से धर दबोचा। ईनामी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत इस माह कुल 6 अभियुक्त किए गए हैं गिरफ्तार। प्रकरण में दो नामजद सहित कुल 04 अभियुक् प्रकाश में आये हैं। फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरियां लगाते थे।
दिनांक 30.10.2023 को पिथौरागढ़ पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई, जिसमें वादी-भारतीय डाक विभाग कार्यालय निरीक्षक डाकघर डीडीहाट द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार शुक्ला द्वारा GDS (ग्रामीण डाक सेवक) ऑनलाइन भर्ती 2021 के तहत GDS ABPM बरसायत, थल के पद पर आवेदन किया था। शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति होने के उपरांत मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु PMG प्रयागराज रीजन को भेजे गये और सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार उसके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के तीन अन्य थाने डीडीहाट, मुनस्यारी, बेरीनाग में भी मुकदमे दर्ज हैं । अभियुक्त फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लोगों की नौकरी लगाते थे । उक्त अभियुक्त भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर डाकघर बरसायत में नियुक्त था।
तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा 420/467/468/471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था । पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त पर 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से उक्त अभियुक्त अनिल कुमार शुक्ला को बेंगलूरू से गिरफ्तार किया । अभियुक्त बेंगलूरू में एक वर्कशॉप में काम कर रहा था । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।