पिथौरागढ़। जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव (IPS) द्वारा गार्द सलामी लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ का कार्यभार ग्रहण किया गया। श्रीमती यादव वर्ष 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। पूर्व में अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक क्राइम हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक चमोली जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रहे हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज समस्त थाना प्रभारियों/ पुलिस लाईन/ शाखा प्रभारियों के साथ गूगल mit के माध्यम से वर्चुअल सैनिक सम्मेलन लिया गया। उन्होंने समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों का परिचय लिया। समस्त प्रभारियों से उनके अधीन नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सभी से उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका उचित निस्तारण करने का आश्वासन दिया। पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये उपरोक्त गोष्ठी/सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, परवेज अली, निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला सहित समस्त थाना / शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए ।