पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के चार वरिष्ठ होल्यारों को सम्मानित किया गया। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी जुगल किशोर पांडेय की पहल पर विभिन्न संगठनों ने राम दत्त भट्ट, शिवराज सिंह अधिकारी, केदार दत्त भट्ट, केदार दत्त खर्कवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इन होल्यारों ने बैठकी और खड़ी होली को जीवंत रखने में बड़ा योगदान दिया है। संस्कृति के संरक्षण में जो भूमिका वरिष्ठ होल्यारों की रही है उससे आने वाली पीढ़ी को भी मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्रम में चंचल सिंह, दीवान सिंह वल्दिया, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, लक्ष्मी दत्त शर्मा, जनार्दन उप्रेती, राम सिंह बिष्ट, नवीन भट्ट, डॉ. पीतांबर अवस्थी, गजेंद्र बोरा, होशियार लुंठी, गोविंद बिष्ट, लक्ष्मी दत्त तिवारी, सदानंद भट्ट आदि उपस्थित रहे।