बांदा। उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। बांदा मेडिकल कॉलेज से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार की शाम 8:25 पर कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हुआ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद वह बेहोश हो गया। पुलिस उन्हें लेकर बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां नौ डाक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी। इलाज के दौरान अंसारी का निधन हो गया। अंसारी की मौत के बाद बड़ा मऊ और गाजीपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं मुख्तार अंसारी के वकील ने उनकी हत्या की आशंका भी जताई है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या समेत कई मामले दर्ज थे। जिनके आरोप में वह बांदा जेल में बंद था।