धारचूला( पिथौरागढ़)। व्यास घाटी के ग्राम गुंजी के मनेला में सेना द्वारा ग्राम वासियों के अनुमति के बिना निर्माण कार्य कराए जाने के विरोध में ज्ञापन एसडीएम मनजीत सिंह दिया ।
ज्ञापन मिलने के बाद एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार राम प्रसाद आर्या और धारचूला से गुंजी के 70 से 80 लोग मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने सेना और ग्रामीणों के बीच बैठक कराई।
तहसीलदार ने सेना के अधिकारी को भूमि की सीमांकन और जांच के बाद आगे की कार्यवाही करने को कहा। जिसके बाद निर्माण कार्य बंद हो गया।
ग्राम प्रधान सुरेश गुंज्याल ने सेना पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने भूमि गांव की चारागाह होने की बात कही।

इस दौरान गुंजी की सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल, राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र भंडारी,पूर्व प्रधान अर्चना गुंज्याल, जसमा गुंज्याल हरीश गुंज्याल, जीतू गुंज्याल,गजेंद्र गुंज्याल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।