पिथौरागढ़। दो दिवसीय नैशनल वर्कशॉप ऑन रीसन्ट ट्रेंड्स इन फिज़िकल साइंसएल एसएम कॅम्पस पिथौरागढ़ में फिज़िक्स डिपार्ट्मन्ट तथा उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाँस्ट), देहरादून के संयुक्त सहयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप ऑन रीसन्ट ट्रेंड्स इन फिज़िकल साइंस का सफल आयोजन पूरा किया गया |
इस कार्यकम में मुख्य आतिथि के रूप में प्रोफेसर शीतल भण्डारी तथा गोविंदी भंडारी रहे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर दया शंकर कुलश्रेष्ठ डिपार्ट्मन्ट ऑफ फिज़िक्स एण्ड ऐस्ट्रोफिज़िक्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली , प्रोफ उषा कुलश्रेष्ठ, कीरोरी मल कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली रहे, डॉ नंदन सिंह बिष्ट, असिस्टन्ट प्रोफेसर फिज़िक्स, एस एस जे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा , डॉ मनोज पल , एसोसिएट प्रोफेसर माइक्रोबायोलॉजी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून, डॉ निर्मल पुनेठा , एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा तथा दिनेश भट्ट लेक्चरर जी आइ सी कुंडार पिथौरागढ़ रहे | इस वर्कशॉप का संचालन डॉ गरिमा पुनेठा ने किया जिन्होंने बताया की इसका उद्देश्य छात्र छात्रों को वर्तमान फिज़िकल साइंस में चल रही शोध चुनौतियों के अध्ययन से उजागर करना है। कार्यक्रम की शुरूआत में कॅम्पस डायरेक्टर डॉ हेम चंद्र पांडे ने इस कोर्स के विभिन्न पहलुओं और महत्वता पर चर्चा की तथा छात्र छात्रों को प्रोसाहित किया । इस दो दिन के वर्कशॉप में वक्ताओ द्वारा क्वानटम इन्टैंगगल्मन्ट, कम्प्यूटिंग, टेलेपोरतटीऑन , आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, मशीन लर्निंग, सेन्सर का उपयोग तथा गॉड पार्टिकल के बारे में विस्तृत विवरण दिया| प्रोफेसर दया शंकर कुलश्रेष्ठ और प्रोफेसर उषा कुलश्रेष्ठ द्वारा छात्र छात्रों को स्टैन्डर्ड मोडेल, क्वानम ग्रैविटी तथा लैग्रेंजियन और हैमिल्टनियन फॉर्मूलेशन, और स्पिनर क्षेत्रों के परिमाणीकरण का विवरण दिया। इस कोर्स के लिए अस्सी से अधिक आवेदन किए गए तथा विभिन्न जिलों के कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे द्वाराहट, शितलखेत, ऐमिटी यूनिवर्सिटी रही l नैशनल वर्क्शाप के अंतिम दिन छात्र छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए l इस कार्यशाला के सफल संपादन के लिए डायरेक्टर कैंपस डॉ हेम चंद्र पाण्डेय, डी एस डब्ल्यू डॉ डी के उपाध्याय, प्राचार्य प्रोफ सरोज वर्मा, प्रोफ प्रेम लता पंत, डॉ दीपक कुमार , डॉ मुकेश पांडे आदि उपस्थित रहे l