बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सघन चेकिंग के दौरान युवक के पास से 1.96 लाख रुपये बरामद किए।

कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम शनिवार को बालीघाट तिराहे पर वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों/ संदिग्ध वस्तुओं की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार को चैक किया गया तो वाहन में दो लोग बैठे थे । जिन्हें आचार संहिता के मद्देनजर रोककर संदिग्धता के मद्देनजर पूछताछ की गई। कार सवार योगेश कुमार निवासी बाजपुर ऊधमसिंह नगर और अजय भट्ट निवासी मुक्तेश्वर जिला नैनीताल थे। तलाशी के दौरान योगेश कुमार के पास रखे काले रंग के बैग को खोलकर चैक कराने को कहा गया तो इसमें 01 लाख 96 हजार दस रुपये की धनराशि बरामद हुई। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त पैसा हम दुकानों से सामान का जमा करके ला रहे हैं, लेकिन मौके पर उक्त धनराशि का कोई संतोषजनक उत्तर/वैध प्रमाण न देने व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता नियम से अवगत कराते हुए बरामद रुपयों को नियमानुसार कब्जे में ले लिया है।