पिथौरागढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय बैरियरों/ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ड्रोन के माध्यम से सघन निगरानी की जा रही है। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एक तरफ जहां शराब माफियाओं सहित नशा तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है, वहीं प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद में स्थापित अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच करने के पश्चात ही जनपद की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में अन्तर्जनपदीय बैरियरों की चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस द्वारा *“तीसरी आंख*” *ड्रोन* की सहायता से बैरियरों/ भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर एवं क्रिटिकल/ वल्नरेबल बूथों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिससे अन्तर्जनपदीय बैरियरों/ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर चुनाव सम्बंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके। उपरोक्त स्थानों पर जनपद पुलिस द्वारा सघनता से दिन-रात चैकिंग की जा रही है, जो की आगे भी जारी रहेगी।