पिथौरागढ़। प्रसिद्ध आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा 10 अप्रैल से शुरू हो सकती है। निरीक्षण के लिए स्काई वन कंपनी का एमआई-17 हेलीकाप्टर दिल्ली रोहिणी से पिथौरागढ़ पहुंच गया है। शनिवार को स्काई वन कंपनी का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दिल्ली के रोहिणी से नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचा। हेलीकॉप्टर में 15 से 20 सदस्यीय टीम आई हुई है।
बताया जा रहा है कि आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा 10 अप्रैल से शुरू हो सकती है। यात्रा मौसम साफ रहने पर सप्ताह भर चलेगी। हेलीकॉप्टर से एक बार में 18 यात्री दर्शनों के लिए जा सकेंगे। उत्तराखंड पर्यटन विभाग इस हवाई यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को चंडाक स्थित मधुर रेजीडेंसी में ठहराएगा। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि आदि कैलाश और ओम पर्वत के हवाई यात्रा के निरीक्षण के लिए एमआई-17 हेलीकाप्टर पिथौरागढ़ पहुंच गया है। रविवार को निरीक्षण होगा।