पिथौरागढ। प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस का त्यौहार ‘ईस्टर’ रविवार को स्थानीय ईसाई परिवारों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिल्थाम स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में प्रातः 4:30 बजे ईसाई मतावलम्बी एकत्रित हुए और प्रभात फेरी निकाली गई। हाथों में कैंडिल लेकर भजन गाते हुए मसीही समाज के लोग ऑफिसर्स कॉलोनी भाटकोट रोड से “सन राइज सर्विस स्पॉट” पहुंचे और यहां सभी ने भजन गा कर तथा प्रभु ईसा मसीह के पुनः जी उठने के पर्व के उपलक्ष में मैथोडिस्ट महिला समिति द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में भाग लिया. पादरी रेव विनय बटलर गवन की अगुवाई में मनोज एलेक्जैंडर, हेमंगिनी सिंह, अंजना दास, मालिनि फिलिप, शालिनि सिंह, तृप्ता सिंह तथा सीमा डेविड आदि ने इन कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय सहयोग दिया. इसके पश्चात चर्च में प्रातः 10:30 बजे विशेष प्रार्थना सभा हुई। सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के पास्टर रेव रेव विनय बटलर गवन ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन और उपदेशों पर प्रकाश डाला. पास्टर रेव रेव विनय बटलर गवन ने सभी के कल्याण के साथ साथ देश में कोरोना महामारी से सुरक्षा, अमन-चैन और शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की।इस अवसर पर विभिन्न धर्म के अनुयायियों ने भी प्रार्थना सभा में भाग लेकर ईसाई समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी