टिहरी में आज दर्दनाक हादसा हो गया। दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं।मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 10:30 बजे करीब गजा से चम्बा जा रही टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दुआकोटी गांव के पास लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोग खाई में उतरे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। इस बीच सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब तक टीम पहुंची तब तक दो लोगों की जान जा चुकी थी। हादसे में धर्मवीर असवाल 45 पुत्र कर्म सिंह असवाल निवासी कठुड़ टिहरी और कुमारी रितिका 22 निवासी फलसारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास पांडे 35 निवासी मटियाली, साक्षी 19 निवासी पाली, कलापति 60 निवासी उत्तरकाशी, विरेंद्र 52 निवासी फलसारी, सृष्टि 11 पुत्री अनिल, पूजा 22 पुत्री खुशीराम निवासी पाली, अंश 8 पुत्र अनिल और गौतम 19 पुत्र सुभाष निवासी उत्तरकाशी घायल हो गए। जिला आपदा अधिकारी ब्रिजेश भट्ट ने बताया कि घायलों को गजा अस्पताल और नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।