पिथौरागढ़। बेरीनाग से लगभग 8 किमी दूर उडियारी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना मिलने पर थाना बेरीनाग पुलिस व 112 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जंगल में पानी की टंकी के पास से युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर शव का नाम राजन राम पुत्र ललित राम निवासी ग्राम भैसोड़ी थाना कांडा जनपद बागेश्वर होने उम्र 23 वर्ष ज्ञात हुआ। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव का पुलिस द्वारा पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु पीएचसी बेरीनाग लाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। शरीर पर कोई चोट के निशान आदि नहीं पाए गए हैं। पुलिस टीम में कोतवाल उमराव सिंह, मोहन सिंह, गिरीश चन्द्र, नरेन्द्र सिंह मेहता आदि कई लोग मौजूद रहे।