पिथौरागढ़। न्यू बियर शिवा पब्लिक स्कूल जीआईसी शाखा में वर्ष 2023-24 वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पढ़ाई में अव्वल रहे बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया, इसी के साथ वर्ष -भर जिन बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही उन्हें भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया, आज के कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के चारों सदनो के कैप्टन और वाइस कैप्टन बच्चों को भी स्कूल प्रबंधक द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर समस्त अभिभावकों के सम्मुख सम्मानित किया गया। ओलंपियाड प्रतियोगिता में पदक प्राप्त बच्चों के साथ ही विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बालिका वर्णिका जोशी कक्षा -8 और सर्वश्रेष्ट खिलाडी बालक गर्व मेहता कक्षा -8 को भी समस्त विद्यालय के सम्मुख सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी बिष्ट ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी द्वारा अभिभावकों के सम्मुख बच्चों से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए समस्त बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या द्वारा गरुड़ सदन को बेस्ट हाउस की ट्रॉपी प्रदान की गई ।