पिथौरागढ़। एसओजी और बेरीनाग थाना पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश कर अलग-अलग कम्पनियों के लगभग 1000 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। दुकान मालिक सहित कुल 03 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों लोग सिम कार्डों को ऊंचे दामों में बेचकर लाभ कमाते थे।

पिथौरागढ़ पुलिस को फर्जी सिम कार्ड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 08.04.2024 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 प्रभारी मनोज पाण्डेय व एस0एच0ओ0 बेरीनाग श्री उमराव सिंह के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना बेरीनाग पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई बाजार बेरीनाग स्थित आर0के0 इलैक्ट्रोनिक मोबाइल दुकान पर छापेमारी की गयी, जहाँ तीन लोगों क्रमशः दुकान स्वामी रघुवीर कार्की निवासी नई बाजार, बेरीनाग, एयरटैल कम्पनी का डिस्ट्रीब्यूटर विमल सिंह निवासी उपरोक्त, वोडा/एयरटैल कम्पनी का एजेन्ट विजय सिंह निवासी उपरोक्त को 398 एक्टिवेट सिम (135 एयरटैल, 163 वोडाफोन/आईडिया) तथा 700 डिएक्टिवेट फर्जी सिम के साथ हिरासत में लेकर थाना बेरीनाग में धारा 120बी/ 420 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। सभी को धारा 41 क crpc का नोटिस देकर छोड़ा गया तथा नियत तिथि में पुलिस / न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी । उनसे से 02 बायोमैट्रिक फिंगर डिवाइस, 14 आधार कार्ड, 1 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। आरोपी उक्त सिम कार्ड लोगों को ऊंचे दामों में बेचकर लाभ कमाते थे । पुलिस टीम – उ0नि0 बसन्त टम्टा, हे0 का0 मोहन सिंह, का0 किशोर चन्द्र ।एस0ओ0जी0 टीम- हे0 का0 अशोक बुदियाल, हे0 का0 दिगम्बर खाती, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 कमल तुलेरा- सर्विलांस ।