पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष उमा पांडेय की अध्यक्षता और महामंत्री जगदीश चंद्र जोशी के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में लोक सभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की बात कही गई। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जनहित में तमाम योजनाएं संचालित की हैं। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, पार्वती भट्ट, सुरेश बजरंगी, कमलेश पंत, रेखा, कमला तिवारी, प्रमोद पंत, जीवन फुलेरा, राजेश चंद्र जोशी, भूपेंद्र सिंह, कैलाश लुंठी आदि उपस्थित थे।