पिथौरागढ़। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा लिखित में प्रति उत्तर मिलने के बाद मुनस्यारी के 25 ग्राम पंचायत ने चुनाव बहिष्कार का फैसला स्थगित कर दिया है। ग्राम पंचायत सांई पोलू को इस फैसले से अलग रखा गया है। क्योंकि इस गांव की जनता मोटर मांग की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की अलग से घोषणा कर चुकी है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी के अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसले पर प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि आज उन्हें प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि 24 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सांई पोलू की जनता मोटर मार्ग की मांग को लेकर अलग से चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुकी है। इसलिए ग्राम पंचायत सांई पोलू में यह फैसला लागू नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सरमोली वार्ड के 24 ग्राम पंचायतें लोकसभा चुनाव में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस पत्र को आधार बनाते हुए एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्य सचिव से बात करने के लिए देहरादून जाएगा। उन्होंने सीमांत क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का संज्ञान लेने के लिए जिलाधिकारी रीना जोशी का आभार जताया है।