पिथौरागढ़। चर्मा नदी में डूबने से अस्कोट निवासी सेना के जवान की मौत हो गई। वह इन दिनों छुट्टी में घर आया था।
अस्कोट निवासी 23 वर्षीय राहुल धामी पुत्र बसंत धामी सेना की 12 कुमाऊं रेजीमेंट में पटियाला में तैनात था और इन दिनों छुट्टी पर घर आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ नहाने के लिए चर्मा नदी में गया था। इसी दौरान वह डूब गया। उसके साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अस्कोट थाने से थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में कांस्टेबल जगत सिंह, कवींद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पानागढ़ से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में डूबे राहुल को निकालकर 108 एंबुलेंस से डीडीहाट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान के पिता की मृत्यु हो चुकी है। इस हादसे से राहुल की मां और भाई का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।