पिथौरागढ। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ सहित जनपद के अन्य अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना अमूल्य वोट देकर मतदान की शुरुआत की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में नियुक्त ऐसे सुरक्षा कार्मिक जिनका नाम अपनी तैनाती स्थल से भिन्न जनपद/ विधान सभा क्षेत्र में है तथा अन्य निर्वाचन ड्यूटी के रुप में तैनात है, को दिनांक- 13.04.2024 से 16 अप्रैल 2024 तक जनपद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में स्थापित (सुविधा केन्द्र) Facilitation Centre में प्रात: 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में आज दिनांक- 13 अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव सहित जनपद के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना अमूल्य वोट देकर मतदान की शुरुआत की गई।