पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस की निर्वाचन सम्बन्धी वेबसाइट लांच की गई है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आमजन की सुविधा हेतु चुनाव सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा चुनाव सम्बन्धी एक नई वेबसाइट बनाये जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक दूरसंचार, प्रदीप कुमार को निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक पुलिस दूरसंचार पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पिथौरागढ़ पुलिस की निर्वाचन सम्बन्धी वेबसाइट लांच की गई है, जिसका लिंक- www.pithoragarhpolice.com है। उक्त लिंक पर क्लिक कर आप चुनाव सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चुनाव के दृष्टिगत की गई कार्यवाहियां, ड्रोन के माध्यम से अंतर्जनपदीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डरों पर की जा रही चैकिंग/ निगरानी की कार्यवाही का विवरण, जिसकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है तथा महत्त्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबरों के साथ-साथ मतदान केन्द्रों, कुल मतदाताओं की संख्या आदि का विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। लिंक का QR कोड स्कैन करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।