पिथौरागढ़। लोक सभा चुनाव को देखते हुए 17 अप्रैल से पिथौरागढ़ नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। अपटेक तिराहे से डिग्री कालेज जाने वाली सड़क पर यातायात व्यवस्था वन वे रहेगी। जानिए क्या रहेगी व्यवस्था:•
दिनांक- 17.04.2024 से 19.04.2024 तक अपटेक तिराहे से एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज रोड तक वन वे व्यवस्था रहेगी। उक्त सड़क मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज से आने वाले वाहन पौण- पपदेव- वरदायनी मंदिर- घण्टाकरण- सिल्थाम- वड्डा तिराहा- टनकपुर रोड होते हुए प्रस्थान करेंगे।• आपातकालीन सेवाओं (फायर सर्विस, एम्बुलेंस, दुग्ध वाहन, नगर निगम) में लगे वाहनों के लिए रुट व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।1. डीडीहाट एवं पिथौरागढ़ विधानसभा ड्यूटियों में लगे समस्त वाहन के0एन0 उप्रेती राजकीय इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ के ग्राउण्ड में पार्क किये जाएंगे।2. गंगोलीहाट एवं धारचूला विधानसभा ड्यूटियों में लगे समस्त वाहन एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज के ग्राउण्ड में पार्क किये जाएंगे।3. दिनांक- 17.04.2024 एवं 18.04.2024 को लोकसभा चुनाव पोलिंग पार्टियों को रवाना करने हेतु लगाये गए वाहन एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज गेट व के0एन0 उप्रेती राजकीय इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ से विधानसभावार पौण- पपदेव- वरदायनी मंदिर- घण्टाकरण- सिल्थाम- वड्डा तिराहा- टनकपुर रोड होते हुए अपने गनतव्य की ओर प्रस्थाना करेंगे। 4. दिनांक- 19.04.2024 को रुट डॉयवर्जन प्लान- धारचूला, डीडीहाट रोड से आने वाले पोलिंग पार्टियों के वाहन सिल्थाम- वड्डा तिराहा- रोडवेज तिराहा- के0एम0ओ0यू0- गुप्ता तिराहा- अपटैक तिराहा होते हुए एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज ग्राउण्ड में पोलिंग पार्टियों को छोड़ने के पश्चात पौण- पपदेव- वरदायनी मंदिर- घण्टाकरण- सिल्थाम- वड्डा तिराहा- टनकपुर रोड होते हुए अपने गनतव्य की ओर प्रस्थाना करेंगे। 5. घाट रोड से आने वाले पोलिंग पार्टियों के वाहन विजडम तिराहा- घण्टाघर- गुप्ता तिराहा- अपटैक तिराहा होते हुए एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज ग्राउण्ड में पोलिंग पार्टियों को छोड़ने के पश्चात पौण- पपदेव- वरदायनी मंदिर- घण्टाकरण- सिल्थाम- वड्डा तिराहा- टनकपुर रोड होते हुए अपने गनतव्य की ओर प्रस्थाना करेंगे।
6. विजडम तिराहे से एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज तक सड़क पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।7. लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे हुए प्रशासन एवं पुलिस फोर्स के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण अपने निजी वाहनों को एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज ग्राउण्ड/ के0एन0 उप्रेती राजकीय इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ ग्राउण्ड में बनाये गए निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करेंगे।