पिथौरागढ़। जिले के सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र कनार के लिए पोलिंग पार्टी मंगलवार को रवाना होगी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि मंगलवार को जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्रत, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक कराए जाने हेतु प्रथम मतदान पार्टी 16 अप्रैल प्रातः 10 बजे पिथौरागढ़ डिग्री कालेज से बूथ संख्या-101 राइंका प्राथमिक विद्यालय कनार के लिए रवाना होगी। यह पार्टी मुख्यालय पिथौरागढ से 80 किलो मीटर वाहन से सफर करते हुए रात्रि विश्राम बरम में करेगी। वहां से बुधवार की सुबह 16 किलो मीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विधान सभा धारचूला के सीमांत ग्राम कनार में 312 पुरुष मतदाता एवं 275 महिला मतदाता कुल 557 मतदाता है। जहां पर 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पूर्ण तैयारी कर ली गयी है।