पिथौरागढ़। कार सवार युवकों पिथौरागढ़ के धनौड़ा के पास खड़ी एक बाइक से पेट्रोल चुरा लिया। बाइक स्वामी और अन्य लोगों ने जाजरदेवल थाने में तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है।
बाइक स्वामी हरीश धामी ने जाजरदेवल थाने में सौंपी तहरीर में कहा है कि उनकी बाइक रई धनौड़ा में घर के पास खड़ी थी। इस दौरान कार से आए युवकों ने उनकी बाइक से पेट्रोल चुरा लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। लोगों ने चोरों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर देने वालों में सभासद दिनेश कापड़ी, दीपक पांडेय, जितेंद्र पांडेय, विजय महर, नफीस अहमद मौजूद रहे।