पिथौरागढ़। 12 से 15 अप्रैल तक रोहतक (हरियाणा) में आयोजित ट्रायल में ब्रिजेश टम्टा ने 48 किग्रा फाइनल में मध्य प्रदेश के लोकेश पाल, मणिपुर के मोहम्मद मुजाहिद, महाराष्ट्र के तन्मय और एसएससीबी के ऋषि को हराया। निकिता चंद ने 60 किग्रा में राजस्थान की दिशा, झारखंड की रितिका कुमारी और फाइनल में हरियाणा की हिमाशी को हराया। दोनों मुक्केबाजों का चयन यूथ एशियाई बाॅक्सिंग चैंपियनशिप भारत की टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
ब्रिजेश टम्टा भारतीय खेल प्राधिकरण खेल विभाग के अधीन संचालित स्माल खेलों इंडिया सेंटर, देव सिंह मैदान, पिथौरागढ़ में प्रशिक्षणरत है। बॉक्सिंग कोच निखिल महर के अधीन प्रशिक्षण प्रशिक्षण ले रहे हैं। वर्तमान में ब्रिजेश टम्टा एनसीओई रोहतक में प्रशिक्षणरत हैं। निकिता चंद वर्तमान में बिजेंद्र बॉक्सिंग क्लब पिथौरागढ़ के संस्थापक प्रशिक्षक बिजेंद्र मल्ल से बॉक्सिंग की बारीकियां सीख रही हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि दोनों ही मुक्केबाज मार्च, 2024 में अयोजित यूथ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। ब्रिजेश टम्टा और निकिता चंद 25 अप्रैल से आठ मई, 2024 तक अस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित होने वाली यूथ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों की सफलता से पूरे सीमांत क्षेत्र में खुशी व्याप्त है। लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।