पिथौरागढ़। साेरघाटी के सेरा गांव से मां उल्का देवी का डोला उठा। देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। डोला देर शाम मां उल्का देवी मंदिर में पहुंचा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां उल्का का आशीर्वाद लिया।चैत्र नवरात्र की दशमी के दिन सेरा गांव में देव डंगरिए अवतरित हुए। इस दौरान भूमिया देवता, मां कालिका और मां भवानी के देव डांगरों ने अवतरित होकर लोगों को सुख-समृद्धि के साथ क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद दिया। मां भगवती, मां उल्का, मां कालिका के जयघोष और दमाऊं, भौंकर की धुन के बीच डोले ने धुनी की परिक्रमा की। इसके बाद डोला सेरा गांव से मां उल्का देवी मंदिर के लिए रवाना हुआ। मां उल्का मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।