पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से पिथौरागढ़ नगर में रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। इस दौरान संस्था के स्वयं सेवियों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ लोगाें से 19 अप्रैल को हाेने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान करने को लेकर जागरूक किया।गुरुवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य और बच्चों ने जाखनी, कुमौड़, पुलिस लाइन, टकाना तिलढुकरी में घर- घर जाकर रैली और स्लोगन से 19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सोसाइटी के संस्थापक अजय ओली ने कहा कि सोसाइटी के बच्चे 19 अप्रैल को लोगों को घर पोलिंग बूथ तक लाने का काम भी करेंगे। इसके लिए सोसाइटी ने दो टीमों का गठन किया है। इस अभियान को सफल बनाने में गिरीश ओली, प्रेमा सुतेरी, मंजू, प्रेमा, लक्ष्मी, मुस्कान, मीनाक्षी, विजय, कृष्णा आदि लोग शामिल रहे।