पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने चारों विधानसभाओं के लिए 547 पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना किया। जिले के 64 दूरस्थ बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां एक दिन पूर्व ही रवाना हो गई थी। गुरुवार को रवाना हुई सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में पहुंच गई हैं।
बृहस्पतिवार को एलएसएम पीजी कालेज के परिसर से निर्वाचन अधिकारी डीएम रीना जोशी, एसपी रेखा यादव ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। पिथौरागढ़ विधानसभा के 140, गंगोलीहाट के लिए 156, डीडीहाट के 140 और धारचूला के 111 पोलिंग पार्टियों को एलएसएम कैंपस से रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर, जोनल पुलिस अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के सकुशल पहुंचने की सूचना समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों का भली-भांति निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्र के अंदर पाई गई कमियों को ठीक करने को कहा। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सूचना कंट्रोल और उच्च अधिकारियों को देने को कहा। एसपी ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए।जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी का कहना है कि लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले की चारों विधानसभाओं में 382 पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी से पूर्व सभी जवानों को ब्रिफ किया गया है।