पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र के कुमौड़ गांव में गेहूं की फसल पर की जा रही क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। डीएम ने खेत में गेहूं की पकी फसल काटकर इसका शुभारंभ किया।
राजस्व विभाग ने कुमौड़ गांव के कृषकों के गेहूं के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोए गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।
इस अवसर पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश खाती, पटवारी यशवंत थापा, प्रिया कोहली आदि मौजूद थे।