पिथौरागढ़। रेडक्रास स्थापना दिवस पर मानवता को जीवित रखें विषय पर गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं है। हम सभी को जितना भी हो सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। राजकीय नर्सिंग कालेज सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अति​थि जिला​धिकारी रीना जोशी ने कहा कि किसी भी पीड़ित या जरूरतमंद की सेवा ही मानवता है। हम सभी को मानवता को जीवंत रखने के​ लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
सीनियर सिविल जज विभा यादव ने कहा युवा देश का भविष्य है। उनमें मानवीय सेवा के गुण विकसित करने होंगे। गोष्ठी में डिप्टी सीएमओ कुंदन कुमार, पंडित हेमंत गुरु, मेजर सरोज जोशी, नरेंद्र शर्मा ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर मानवता पर नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने सुंदर पोस्टर बनाए। कली सीपाल को प्रथम, प्रियंका को द्वितीय, पूजा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। रेडक्रास चेयरमैन एमसी पंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सचिव भगवान सिंह, पूर्व सैन्य अ​धिकारी नरेंद्र चंद, स्वयं सेवक हिमांशु ठकुराठी, पंकज जोशी, मनोज जोशी, चंद्र प्रकाश, दीपक जोशी, डॉ.तारा सिंह का सहयोग रहा।