पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी। इस बार पिथौरागढ़ और डीडीहाट के लिए अलग-अलग इकाइयों का गठन किया जाएगा। आगामी 26 मई को पिथौरागढ़ और डीडीहाट की इकाई घोषित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की। इस मौके पर संगठन मंत्री जीएस कोटल्या , प्रदेश सचिव कुलवंत सिंह, श्रीकांत खंडेलवाल, चंद्र प्रकाश अधिकारी, शमशेर महर, गोविंद सिंह बिष्ट, सुशील खत्री, चंद्र प्रकाश पुनेड़ा, नरेंद्र ग्वाल, महादेव भट्ट, राकेश वर्मा सहित कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।