पिथौरागढ़। जिले का डौड़ा हाईस्कूल तीन शिक्षकों के सहारे चल रहा है। इनमें एक पीटीआई और एक अतिथि शिक्षक हैं। अभिभावकों ने क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल और डीईओ हवलदार प्रसाद से मुलाकात कर शीघ्र शिक्षकों की तैनाती करने की मांग उठाई।जिला मुख्यालय पहुंचे क्षेत्रवासियों ने कहा कि डौड़ा हाईस्कूल में वर्तमान में 45 बच्चे अध्यनरत हैं। विद्यालय में केवल तीन शिक्षक हैं। इनमें हिंदी और पीटीआई स्थाई जबकि गणित विषय में अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। अन्य विषयों में शिक्षकों के पद खाली होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद ने शीघ्र रिक्त विषयों में शिक्षकों की तैनाती करने के प्रयास का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में भूपाल दत्त भट्ट, वीरेंद्र कठायत, नरेंद्र सिंह, कपिल सिंह, सुरेश कुमार, पदम आदि क्षेत्रवासी शामिल रहे।