इंदौर। सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग गुना जिले के रहने वाले थे और अलीराजपुर के बोरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
हादसा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटाबिल्लोद हाइवे पर चंदन नगर ब्रिज के पास हुआ । हादसे में एक महिला सहित आठ लोगों को मौत हो गई। मृतकों के शव को बेटमा अस्पताल लाया गया। एएसपी इंदौर रुपेश द्विवेदी ने बताया कि आठ लोगों की मौत और एक  घायल हुआ है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।