पिथौरागढ़। राज्य आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय निर्मल जोशी पंडित की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पर उन्हें पुष्प वर्षा कर श्रदांजलि दी गई। शहीद स्मारक पर विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

बृहस्पतिवार को नगरपालिका ​स्थित शहीद स्मारक पर विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचे। वक्ताओं ने कहा जब-जब जनमुद्दों की बात होगी तो निर्मल पंडित को याद किया जाएगा। कहा कि 29 मार्च 1998 को शराब नीलामी का विरोध करते हुए उन्होंने आत्मदाह किया था जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गए थे। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान 16 मई 1998 को पंडित ने अंतिम सांस ली। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान पंडित 57 दिन तक फतेहगढ़ जेल भी रहे। संचालन जुगल किशोर पाडेय ने किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत व्यापार संघ अघ्यक्ष तपन रावत , डीएन भट्ट ,गिरधर सिंह बिष्ट, ऋषेन्द्र महर ,महेश मखौलिया, चंचल भंडारी, प्रकाश जोशी, राजेन्द्र सिंह , सूरज गिरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।