पिथौरागढ़। गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए पहली मई से 30 जून 2024 तक दो माह का प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत अब तक 11 गुमशुदा लोग बरामद किए जा चुके हैँ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़/ नोडल परवेज अली के पर्यवेक्षण में एएचटीयू व जनपद पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम गठित की गयी है। टीम द्वारा प्रथम चरण में गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान टीम द्वारा कुल 11 गुमशुदाओं (महिला- 03, पुरूष- 02, नाबालिक बालिकाएं -07) को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल के तहत किये गये कार्य की स्थानीय जनता व गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा सराहना की गयी है। एसपी का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऑपरेशन स्माइल टीम में हेड कांस्टेबल तारा बोनाल, दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, रणवीर कम्बोज शामिल हैं।