पिथौरागढ़। बेरीनाग के खोला गांव के समीप एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर शाम कोटमन्या से खोलागांव जा रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में खोलागाँव निवासी चालक सूरज 32 वर्ष पुत्र मदन राम की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार अनिल 35 वर्ष और अंजलि 13 वर्ष घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर बेरीनाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों का बेरीनाग स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉक्टर के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।