पिथौरागढ़। कनालीछीना गैस गोदाम के समीप जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। मृतक की शिनाख्त हिमांशु जिमवाल निवासी ओगला के रूप में हुई है। शुक्रवार को दिन में कुछ लोगों ने पेड़ से लटका शव देखा। लोगों ने इसकी सूचना कनालीछीना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ पर लगाए गए फंदे से उतारा। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय हिमांशु जिमवाल निवासी ओगला के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार युवक के मौत के कारणों की जांच की जा रही है।