पिथौरागढ़ । ब्रेक फेल होने से तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर आदि कैलाश यात्रा से लौट रहे यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चालक और पांच यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। एसएसबी ने सभी घायलों को कैंप में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपराह्न लगभग चार बजे बुंदी पुल के पास गुंजी से धारचूला की ओर आ रहा वाहन संख्या (यूके 05 सीए 0828 बोलेरो कैंपर) ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। वाहन में चालक और पांच यात्री सवार थे। सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। एसएसबी की 11वीं वाहिनी के चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश पुनेठा ने बताया कि सभी यात्री नोएडा, यूपी के हैं। सभी यात्रियों को सीमा चौकी बुंदी लाया गया। जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। यात्रियों को दूसरे वाहन से धारचूला भेजा गया।