पांच दिन बाद मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शवखटीमा। ऊधमसिंहनगर के खटीमा के बूड़ाबाग गांव में वृद्ध को वन्यजीव ने मार डाला। बाघ के हमले की आशंका जताई जा रही है। वृद्ध का क्षत-विक्षत शव खटीमा रेंज के कक्ष संख्या आठ में सनिया नाले के पास मिला है। वृद्ध पांच दिन से लापता थे। मौके पर मिले कपड़ों और थैले से परिजनों ने शिनाख्त की। शव की स्थिति बेहद खराब होने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।तोले सिंह निवासी बूड़ाबाग खेतलसंडा मुस्ताजर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसके पिता 70 वर्षीय रामेश्वर सिंह राणा 17 मई को सुबह करीब साढ़े छह बजे जंगल किनारे शौच के लिए गए थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। इधर मंगलवार को गांव के कुछ लोग जंगल की ओर गए तो उन्हें सनिया नाले के पास क्षत विक्षत शव दिखाई दिया, जिसे किसी जंगली जानवर ने शिकार बनाया था। मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त लापता रामेश्वर सिंह के रूप में की है।