पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सी. ए. यू.) के तत्वाधान मे आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता ट्रायल्स दिनांक 28 मई 2024 से 30 मई 2024 तक हेरीटेज क्रिकेट एकेडमी इनसाइड हेरीटेज स्कूल, नार्थ कैम्पस, सहस्त्रधारा रोड, देहरादूनमे आयोजित की जा रही है। जिसमें उत्तराखण्ड के सभी जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है , अंडर-16 विजय मर्चेन्ट क्रिकेट ट्रॉफी पुरुष वर्ग के इस अंतर ज़िला क्रिकेट ट्रायल्स मे प्रतिभाग हेतु पिथौरागढ़ मे आयोजित ट्रायल्स मे विभिन्न विकासखंडों से आये खिलाड़ियों का चयन अनुभवी चयनकर्ताओं पूर्व क्रिकेटरो द्वारा चयनित खिलाड़ी आज देहरादून के लिये के लिये रवाना हो गये है, 15 सदस्यीय चयनित खिलाड़ी हर्षित शर्मा, सूरज चंद, रुद्राक्ष पाटनी, आदित्य ऐरी, आदर्श महर ( विकेट कीपर) अखिलेश थापा, सगुन राणा, कपिल सिंह, आयुष, सत्यम मेहता, पीयूष सिंह, सचिन सिंह,अर्पित कार्की, अरमान ऐरी, गौरव पाठक चयनित किये गये है।अतिरिक्त खिलाड़ी हिमांशु कन्याल, मयंक पन्त,पवन सिंह, ओम कन्याल उज्ज्वल रोकली, शामिल है पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इस अन्तर जिला क्रिकेट ट्रायल्स से ही उत्तराखण्ड राज्य टीम का चयन किया जायेगा। एवं ट्रायल्स से चयनित खिलाड़ियों का बोन टेस्ट भी किया जायेगा। पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी भूपाल सिंह चुफाल, दिनेश भट्ट, दिव्यांश पन्त,,प्रकाश दिगारी,मनोज कुमार, क्रिकेट कोच राजिंदर सिंह गुररौ ,मुख्य चयनकर्ता रविंद्र डसीला,कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी, एवं खिलाड़ियों ओ ट्रायल्स मे प्रतिभाग हेतु रवाना किया।