पिथौरागढ़/ धारचूला। धारचूला में 27 से 30 मई तक होने वाली भारतीय सेना में पोर्टर की भर्ती के लिए रविवार को बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। युवाओं की भीड़ को देखते हुए पिथौरागढ़ डिपो की ओर से आठ अतिरिक्त बसें धारचूला भेजी गईं। धारचूला में इस समय आदि कैलाश यात्रा के चलते सभी होटल पैक हैं। ऐसे में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे युवाओं के ठहरने के लिए प्रशासन की ओर से स्टेडियम, ब्लाक सभागार, जीजीआईसी और तहसील परिसर में की गई है।
भारतीय सेना की ओर से इस वर्ष 600 भर्तियां की जानी हैं। इनमें मेट/ट्रेडमैन के 51 और पोर्टर/सफाईवाला के 549 पदों के लिए भर्ती होनी है। भर्ती 27 से 30 मई तक होगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। यह भर्ती 179 दिन के लिए की जाएगी। पोर्टर भर्ती के लिए रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में युवा पिथौरागढ़ पहुंचे। युवाओं की भीड़ को देखते हुए आठ अतिरिक्त बसों को धारचूला भेजा गया। मैदानी क्षेत्रों से देर शाम तक युवाओं के पिथौरागढ़ पहुंचना जारी था। एसडीएम मनजीत सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए आने वाले युवाओं की भीड़ को देखते हुए तहसील प्रशासन की ओर से ब्लाक सभागार, स्टेडियम, तहसील परिसर और जीजीआईसी में ठहरने की व्यवस्था की गई है।