आगामी 04 जून को होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के सफल संपादनार्थ हेतु बृहस्पतिवार को एलएसएम डिग्री कॉलेज सभागार में 68-सुपर वाइजर 72-मतगणना सहायक 80-माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना का प्रथम मतगणना प्रक्रिया से संबंधित व्यवहारिक, सैद्धांतिक प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0शिवकुमार बरनवाल की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की निर्वाचन को सुचारू रूप से बिना त्रुटि के पूरा करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसलिए प्रशिक्षण में बताई जाने वाली सभी जानकारी को भली भांति समझे ताकि मतगणना में किसी प्रकार की गलती की संभावना ना रह पाए । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया की यदि मतगणना के दिन कोई भी समस्या आती है तो उसकी सूचना एआरओ को सबसे पहले दे। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर सौम्यता के साथ दिए गये दायित्वों को पूर्ण करें। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना के दिन भरने वाले विभिन्न पत्रों को सावधानी पूर्वक भरने की जानकारी दी साथ ही ईवीएम मशीनों को किस प्रकार से खोलना और मिलान करने के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही अन्य जानकारियां भी दी गई। उन्होंने बताया की ईवीएम की मतगणना हेतु कुल 220 कार्मिक लगाए गए हैं। ईवीएम की गणना के लिए जनपद की चार विधानसभाऐ धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ एवं गंगोलीहाट मतगणना हेतु 14-14 टेबिंल लगाई गई प्रत्येक टेबल मे एक मतगणना सुपर वाईजर, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑबजर्वर रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्मिक को 4 जून को 6 बजे मतगणना परिसर पर उपस्थित होने, इस दौरान ,सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण/जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहमद सरीफ,मास्टर ट्रेनरों दीपेन्द्र मेहर,निरज जोशी, सुपर वाइजर,मतगणना सहायक ,माइक्रो आब्जर्वर कार्मिक उपस्थित रहे।