पिथौरागढ़।विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बलाकोट में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का शुभारंभ प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी, बी सी पाठक, अनिल कुमार ने किया।इस अवसर पर रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को विस्तार से बच्चों को समझाया और तम्बाकू , नशे से दूर रहने की अपील की और जागरूकता का संदेश दिया।बच्चों के मध्य भाषण प्रतियोगिता, निबंध, चित्रकला हुईं।भाषण में विनीत रावल प्रथम,चित्रकला में ईशा रावल सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रही।जूनियर वर्ग में योगेश सामंत प्रथम, निबंध में कक्षा 12 की छात्रा ईशा रावल प्रथम रही।इस अवसर पर विधालय के अधिकाश बच्चों ने पेंटिंग बनाई।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता राजेंद्र जोशी ने अपनी कविता के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया।प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी द्वारा कार्यक्रम में सीखी गईं बातों को जीवन में पालन करने और उपस्थित बच्चों को शपथ दिलाई गईं।इस अवसर पर प्रधानचार्य सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपास्थित रहे।