पिथौरागढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए एल एस एम डिग्री कॉलेज में मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रीना जोशी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव मौजूद रही।
इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के इंतजाम बैरिकेडिंग, मतगणना केंद्र के बाहर की साफ-सफाई व्यवस्था, सीसी कैमरे, मतगणना हेतु लगाई गयी टेबल, मीडिया सेंटर आदि का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारिंयो को निर्देश दिये कि जो कमियां है उसे कल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर उप निर्वाचन डा शिवकुमार बरनवाल, सयुंक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।