मुनस्यारी। सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा तहसील मुख्यालय के दो विद्यालयों की टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 दिया गया। इस अवसर पर अभिभावकों से अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। अभिभावकों से बच्चों को फास्ट फूड नहीं दिए जाने की अपील की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिकसैन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 1 की रुषिका वर्मा, कक्षा 2 के भारत सिंह, कक्षा 3 की काजल दानू, कक्षा चार के पार्थ, कक्षा 5 के खगेंद्र सिंह तथा सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा प्रथम की आरोही, काव्या सुमत्याल, कक्षा 2 की गौरवी भंडारी, मानस, कक्षा 3 की डौली राणा, प्रियांशी पंवार, अदिति बृजवाल, कक्षा 4 के ललिता, मेहुल मेहरा, कक्षा 5 के निधि ल्वाल,भूमिका कुंवर, कशिश भंडारी को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 के रूप में एक डिक्शनरी तथा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमा पांगती तथा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बंशीधर जोशी के द्वारा इस आयोजन की सराहना की गई। दिवस की कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा अभिभावकों का आवाहन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोटा राशन खिलाए। बाजार के फास्ट फूड से इनके बचपन बचाने की अपील की।अपने बच्चों से उनके लक्ष्य के बारे में बातचीत करे, उनके लक्ष्य की तैयारी के लिए स्वयं तथा अपने परिवार और समाज को तैयार करने का कार्य भी अभिभावकों को ही करना होगा।