पिथौरागढ़। मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जाग उठा पहाड़ ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था कर दी है। जाग उठा पहाड़ के संयोजक राज्य आंदोलनकारी गोपू महर के नेतृत्व में सोमवार को जिला अस्पताल में सभी वार्डों में वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर महर ने कहा कि मरीजों के साथ ही तीमारदारों को भी वार्ड में ही शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला अस्पताल के पीएमएस जेएस नबियाल, व्यापार संघ उपाध्यक्ष अजय रावत, डायरेक्टर को ऑपरेटिव देवा लुंठी, संजय बोरा, करणी अधिकारी, धीरू पिपलिया, भूपेश जोशी सहित जाग उठा पहाड़ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जाग उठा पहाड़ की इस पहल की तमाम लोगों ने सराहना की है।