पिथौरागढ़। लावारिश कुत्तों को बचा खुचा मांस खिलाने पर नगरपालिका प्रशासन सख्त हो गया है। पालिका कार्यालय में पिथौरागढ़ नगर के मांस व्यवसायियों की बैठक प्रभारी अधिकारी एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा द्वारा ली गई।

अधिकांश मांस बिक्रेताओं द्वारा मानव उपयोग में न लाये जाने वाले मांस का निस्तारण सुसंगत नियमों के अन्तर्गत नहीं किया जा रहा है और अनेक मांस बिक्रेताओं द्वारा कच्चे मांस को नगर अन्तर्गत घूम रहे श्वानों को सार्वजनिक सड़क पर खिलाया जा रहा है, जिससे नगर में गन्दगी हो रही है तथा मांस सड़ने से बीमारी फैलने की सम्भावना है। इस कारण श्वान आक्रमक होकर लोगों को काट रहे हैं। बैठक में कहा गया कि भविष्य में कोई भी मांस बिक्रेता मानव उपयोग में न लाये जाने वाले मांस को किसी श्वान के उपयोग हेतु नहीं देगा। मानव उपयोग में न लाये जाने वाले मांस का निस्तारण नगरपालिका स्वयं करेगी। इस कार्य हेतु सम्बन्धित व्यवसायियों को अतिरिक्त शुल्क नगरपालिका को देना होगा।प्रभारी अधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को आज सायं से ही अनुपयोगी मांस का निस्तारण करने हेतु दो वाहन एवं दो कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये। कहा कि भविष्य में यदि कोई व्यवसायी मांस को खुले में फेंकता हुआ पाया जाता है या श्वान को सार्वजनिक सड़क या सड़क किनारे कच्चा मांस खिलाते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए दुकान का लाइसेंस निरस्त कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।