धारचूला (पिथौरागढ़)। आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर आदि कैलाश को जाते समय ग्राम कुटी के येकांग नाले के समीप श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। एक घायल यात्री को सातवी वाहिनी आईटीबीपी के कुटी पोस्ट में प्राथमिक उपचार किया गया। सभी यात्रियों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है।
सातवी वाहिनी आईटीबीपी के सेनानी परमिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे आदि कैलाश को जाते समय ग्राम कुटी के पास येकांग में कार संख्या एचआर 13 डी 8800 में अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में अनिल कुमार,अनीश कुमार अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल और अंजू गुप्ता अशोक नगर झज्जर हरियाणा कार में सवार थे। एक यात्री को मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुंजी पोस्ट के डीसी शेर सिंह सीपाल के निर्देश पर कुटी पोस्ट कमांडर इस्पेक्टर राम प्रताप और अपने छह जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। एक घायल यात्री को तत्काल कुटी स्थित आईटीबीपी के कैंप में ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार किया। धारचूला-आदि कैलाश यात्रा मार्ग में पिछले बीस दिनों में बीस दिनों के भीतर यह चौथी दुर्घटना है। कुटी निवासी कुंवर सिंह कुटियाल और नगेंद्र कुटियाल ने प्रशासन और बीआरओ से मांग की येकांग नाले में साइन बोर्ड के साथ पुलिया में लोहे के एंगिल लगाये जाय जिससे भविष्य में कोई भी दुर्घटना ना हो पाए।